राज्य में 58 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने में अव्वल रहा

0 Comments

गया। राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना शुरू हो गया है इसके लिए आज विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के दौरान राशन वितरण केंद्र के साथ साथ गया ज़िला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड निर्माण वसुधा केंद्र के ऑपरेटर के द्वारा बनाया गया है। सुबह 07 बजे से ही राशन कार्ड धारियों का कार्ड बनवाया जा रहा है। विशेष अभियान में राज्य में गया ज़िला 1 दिन में 58 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने में अव्वल रहा साथ ही आज रात तक अतिरिक्त 15 हजार और कार्ड बनवाया जा रहा है। इस प्रकार कुल 73 हजार कार्ड मात्र 01 दिन में आज बनाया गया है, जो पूरे राज्य भर में गया अव्वल है।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओ, स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारी एव कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि एक दिन में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने में गया जिला पूरा राज्य में आगे है इसी तरह अभियान के रूप में हर एक राशन कार्ड धारी का आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करवाए। मोहनपुर 6021, बाराचट्टी 4582, बेलागंज 4266, डोभी 4153, वजीरगंज 3710, खिजरसराय 3624, फतेहपुर 3284, बोध गया 3035, अतरी 2818, मानपुर 2657, कोच 2598, गया टाउन 2063, टिकरी 1792, टनकुप्पा 1626, इमामगंज 1587, नीमचक बथानी 1452, मोहरा 1359, गुरारू 1339 डुमरिया 1176 कार्ड बनाया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *