गया।महिलाओं की आत्मनिर्भरता वास्तव में देश और समाज दोनों के विकास से जुड़ी है।।जब 50 प्रतिशत महिला आबादी वाला हमारा देश आत्मनिर्भर हो जायेगा तो, हमारा देश विकासशील से विकसित देश बन जाएगा।डिस्ट्रिक के मार्च महीने के लिए दिए गए लक्ष्य – नारी सशक्तिकरणतथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मद्देनजर रखते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ गया द्वारा एक महिला नेहा कुमारी।जिसका पति दिव्यांग होने के कारण कार्य करने में असमर्थ है को क्लब द्वारा सिलाई मशीन तथा सिलाई में उपयोग आने वाली सामग्री दी गई है।मशीन मिलने पर नेहा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक अपने काम के लिए वह दूसरों पर आश्रित थी।सिलाई मशीन मिलने पर वो दिन रात घर में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएगी।इस मौके पर पीपी सीमा भदानी ,डिस्ट्रिक एडिटर शुभ्रा गुप्ता,पीपी तृप्ति गुप्ता उपस्तिथ थे।