गया अर्बन में तेज होगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की रफ्तार

0 Comments

गया ।गया अर्बन के विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के इंस्टालेशन की रफ्तार तेजी होगी। इंस्टालेटर की संख्या बढ़ाकर 300 की जा रही है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस के दिशानिर्देश पर बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने गया अर्बन के विभिन्न क्षेत्रों चांद चौराहा, गोल पत्थर, करीमगंज, जीबी रोड और छत्ता मस्जिद में चल रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के इंस्टालेशन का कार्य का निरीक्षण करने के बाद यह निर्देश दिया है। इन क्षेत्रों में अब तक कुल 1842 स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाल किये जा चुके हैं। पावर सबस्टेशन में 1007, चांद चौराहा में 250 और गोल पत्थर में 550 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जा चुके हैं। इसमें तेजी लाने लिए ख्वाजा जमाल ने इंटेलिस्मार्ट एजेंसी के प्रतिनिधियों को इन क्षेत्रों में इंस्टालेटर की संख्या बढ़ाने की हिदायत दी है। अभी इन क्षेत्रो में 70 इंस्टालेटर कार्यरत हैं। इनकी संख्या 250 से 300 के करीब करने को कहा है।उनके साथ गया के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार बैरियो, कार्यपालक अभियंता प्रेम सुमन, पावर सबडिवीजन के सहायक कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार और कनीय अभियंता चंदन भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने गया अर्बन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली इंटेलिस्मार्ट एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की और इंस्टालेशन कार्य में तेजी लाने के लिए जरूरी हिदायतें भी दी। उन्होंने इंस्टालेटर की संख्या 70 से बढ़ाकर 250-300 करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही गया अर्बन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से उपभोक्ताओं को अवगत कराने के लिए उनके बीच निरंतर जागरुकता अभियान चलाने को कहा है। जागरुकता अभियान के तहत कैंप लगाने, माइक से घोषणा करने, डोर टू डोर संपर्क करने व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उपभोक्ताओं तक पहुंचने की हिदायत दी है। इन इलाकों में स्थानीय वार्ड प्रतिनिधियों की कुल संख्या 54 हैं। उन सभी के सहयोग से उपभोक्ताओं तक अपनी बात पहुंचाने को कहा है। जोर देते हुए कहा है कि यदि कोई उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने में आनाकानी करता है, या फिर टीम के सदस्यों के साथ किसी तरह की बदसलुकी करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।ख्वाजा जमाल ने उपभोक्ताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि सभी के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना अनिवार्य है।अत: इसे लगाने वाली टीम के साथ वे पूरा सहयोग करें। पूरे शहर में कैंप लगाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे से लोगों को अवगत कराने को कहा है। मुख्य सड़क और चौर चौराहों पर टेस्ट स्मार्ट प्रीपेड मीटर का प्रदर्शन करते हुए उपभोक्ताओं को यह समझाने पर जोर दिया है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की रफ्तार पुराने मीटर की तुलना में तेज नहीं है। यह पुराने मीटर की तरह ही काम करता है। इससे बिजली की बचत करना भी आसान होगा। जब चाहें आसानी से मीटर रीडिंग चेक किया जा सकता है।इस दौरान ख्वाजा जमाल ने उन उपभोक्ताओं से भी मुलाकात की जिनके घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है और उनसे यह जानने की कोशिश की कि नये स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वजह से उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं का रूख काफी सकारात्मक दिखा है। बता दें कि गया जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत विगत दिनों बोध गया में स्थित 80 फीट पावर सबस्टेशन से बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार द्वारा टेस्ट मीटर लगा कर की गई थी।
गया जिले में कुल 6,05,104 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिसमें गया अर्बन में कुल 1.19 लाख एसपीएम इंस्टॉल किए जाएंगे। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य इंटेलिस्मार्ट एजेंसी को दिया गया है। एजेंसी द्वारा अगले आठ महीने के अंदर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी उपभोक्ताओं के परिसरों में स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *