सिन्दरी |हर्ल फैक्ट्री के परिसर में भाजपा नेता लकी सिंह अपने समर्थकों के साथ हर्ल में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच व हेलीपैड का निरीक्षण किया।साथ ही भाजपा नेता लक्की सिंह ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हमारे शहर सिन्दरी में आगामी 1 मार्च को आगमन हो रहा है हम सभी सिंदरीवासी उनको देखने के लिए उनकी बातें सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं जिसको लेकर सिंदरी में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है ।इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अयोध्या में राम मन्दिर के उद्धघाटन के बाद पहली बार सिन्दरी आ रहा रहे हैं और झारखण्ड में आगमन हो रहा है यह स्वभाग्य की बात है मोदी जी बोलते है कि शिलान्यास जहाँ हम करते है उद्धघाटन भी हम ही करते है यह देखने को सिन्दरी में मिल रहा है।इसके साथ ही कहाँ की हमलोग सिन्दरी वाशियो के लिए भारत सरकार खाद्य व स्वास्थ्य मन्त्री मनसुख मंडविया जी सिन्दरी आने का वादा किए थे जो कि सिन्दरी आ रहे है उनका भी स्वगात हमलोग जोरदार रूपसे करेंगे मौके पर विमल सिंह अमर सिंह,मनोज दुबे व अन्य लोग उपस्थित थे।