असंगठित मजदूरों से आज भी EJ Area 11 में 280 के दर से कम लिया जा रहा

धनबाद | असंगठित मजदूरों से आज भी EJ Area 11 में ₹280 के दर से कम लिया जा रहा है। जबकि सरकारी मानदेय कमेटी से 2013 में जो लागू किया गया है उसे नियम को तक पर रखकर प्रबंधन द्वारा मजदूरों से अंग्रेज की तरह काम लिया जा रहा है रैयतो द्वारा लिया गया जमीन को ना ही पैसा का भुगतान हुआ है और ना ही किसी को नौकरी दिया गया है जबकि वहीं कुछ रियाते को नौकरी और मुआवजा दोनों दिया गया है प्रबंधन एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा लगाने का काम कर रही है प्रबंधन से बातचीत करने पर टालमटोल कर दिया जाता है और जवाब में कहा जाता है कि ठेकेदार से बात की जा रही है जबकि प्रबंधन और ठीक दर दोनों आपस में मिले हुए हैं इसलिए झारखंड कोलयरी श्रमिक यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन प्रबंधन आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं दे रही है इसलिए राजकुमार रवानी बीसीसीएल जोनल उपाध्यक्ष और ईडब्ल्यूएस अध्यक्ष ने प्रबंधन से मांग किया अगर हमारी मांग नहीं मांगी जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगाASP COCP सुदामडी चंदन प्रोजेक्ट । राजकुमार रवानी अनिल रवानी अमल सरकार गणेश रवानी दिलीप रवानी महावीर रवानी विष्णु रवानी साधु रवानी कार्तिक प्रमाणिक मोहन चंद्र प्रमाणिक काली रवानी दिलीप रवानी चांदी बनर्जी मदन मोहन सिंह गौरी शंकर रवानी शामिल रहे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *