रांची | राज्य सरकार ने बिजली की दरों में इजाफा कर दिया है जिससे राज्य में बिजली की कीमत बढ़ गई है। जेवीभीएनएल ने 39.71% टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था लेकिन आयोग ने जांच के बाद टैरिफ को 7.66% बढ़ाया।उपभोक्ता अगर 5 दिनों के अंदर बिल का भुगतान करेंगे तो उनको 2% का लाभ मिलेगा। तय समय पर ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ता को 1% की राहत मिलेगी जिसकी अधिकतम सीमा 250 रूपए तक रहेगी। बिजली की नई दर 1 मार्च से लागू होगी। डोमेस्टिक (रूरल) 5.80 पूर्व में था जिस पर अब 6.30 प्रति यूनिट की दर से चार्ज लगेगा। फिक्स चार्ज में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है वहीं डोमेस्टिक अर्बन यानी शहर के घरों में उपयोग होने वाली बिजली की दर को 6.30 रुपए से बढ़ाकर 6.65 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है।
फिक्स चार्ज में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है यानी अब 75 रुपए लगेंगे। डोमेस्टिक (अर्बन) पूर्व में 6.30 रुपए था जो अब 6.65 रुपए हो गया है। फिक्स चार्ज पूर्व की तरह ही 100 रुपया है। कमर्शियल (रूरल) पूर्व में 5.80 रुपए था जो अब 6.10 रुपए हो गया है। फिक्स चार्ज में 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल (अरबन) पूर्व में 6.15 रुपए प्रति यूनिट था जो अब 6.65. रुपए हो गया है. फिक्स चार्ज में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
एग्रीकल्चर की बात करें तो एग्रीकल्चर में जहां पूर्व में ग्राहकों को ₹5 प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज देने पड़ते थे तो अब उसमें 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. अब उपभोक्ताओं को 5.30 रुपए देने होंगे. एग्रीकल्चर मीटर चार्ज की भी बढ़ोतरी 10 रुपए की हुई है, जहां अब 40 की जगह ₹50 उपभोक्ताओं को देने होंगे.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड आपको बिजली बिल भुगतान पर कुछ छूट देने की भी तैयारी कर रही है. यदि उपभोक्ता 5 दिनों के भीतर बिल का भुगतान करता है तो उसे बिल के भुगतान पर दो प्रतिशत की छूट दी जाएगी. वहीं ऑनलाइन या डिजिटल मोड के माध्यम से तय समय पर भुगतान करने पर पूर्ण बिल की राशि पर एक प्रतिशत की छूट उपभोक्ताओं को दी जाएगी, जिसकी अधिकतम राशि 250 रुपए तक की होगी। बता दे कि बढ़ी हुए बिजली की कीमत 1 मार्च से राज्यभर में लागू हो जाएगी।