भारतीय ओबीसी एससी एसटी अल्पसंख्यक जन जागरण मोर्चा का 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना

धनबाद | भारतीय ओबीसी, एससी,एसटी, अल्पसंख्यक जन जागरण मोर्चा धनबाद जिला कमेटी ने रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता गणपत महतो ने किया। जिला अध्यक्ष अमित भगत ने बताया कि गरीबी रेखा में स्वर्ण जातियां के लिए आय की सीमा आठ लाख,वहीं एससी,एसटी एवं ओबीसी आदि की आर्थिक आय सीमा पांच लाख रुपया है,इसे बराबर किया जाए। आयुष्मान कार्ड योजना में सभी बीमारियों का इलाज किया जाए। रसोई गैस, पेट्रोल,डीजल, जीवन रक्षा दवा, खाद्य तेल आदि के दाम कम किया जाए। प्रत्येक वर्ष री एडमिशन के नाम पर निजी स्कूलों में मोटी रकम ली जाती है उसे बंद किया जाए। आदि मांगों को लेकर धरना के उपरांत धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर सचिव गोपाल यादव,नवल किशोर, नरेश प्रमाणिक,ओम प्रकाश साव,सुनील कुमार यादव,बसंत कुमार यादव, महेंद्र सिंह मीनू आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *