धनबाद | साधारण विवाद को लेकर 29 जनवरी को भूली ओ पी अंतर्गत आजसू कार्यालय के बगल में हुई झगड़ा के मामले में समझौता के बावजूद थाने में प्राथमिक की दर्ज करने के खिलाफ बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर आजसू पार्टी द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया।29 जनवरी को हुई इस मामले में केंद्रीय समिति सदस्य सह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि मनीष सिंह ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कर दी थीं।इसके 3 दिन बाद उन्होंने मामले में सूचक मंटू कुमार दास द्वारा एक साजिश के तहत थाने में प्राथमिक दर्ज कर दी। लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। धरना में केंद्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी, हीरालाल महतो, आशीष तिवारी, संतोष कुशवाहा, सुनील शर्मा, प्रेम तिवारी ,मुकेश महतो, अनीश सिंह,जमाल अंसारी, जीतन नापित ,राजीव सिंह तथा मीना सिंह आदि शामिल थें।