गया । शहर के न्यू एरिया में विकसित भारत संकल्प रथ का भव्य स्वागत भाजपा नेता डा़ मनीष पंकज मिश्रा, राणा रंजीत सिंह, सुनील बम्बई, सारिका वर्मा पार्षद 37, महेश यादव, बबलू गुप्ता,,राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, बबलू सिंह, पिंटू सिंह, पम्मी कुमारी समेत भारी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा किया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता डा़ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए यह रथयात्रा मोदी के अगुवाई में शुरू किया गया है। जिसमें अभी तक छुटे हुए लोगों को राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मुद्रा लोन, विश्व कर्मा योजना के लिए फार्म जमा किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से देश प्रेम, भाईचारा,का सपथ दिलाया गया है।