गया।भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में हुआ दहेज़ मुक्त शादी बिहार सरकार के द्वारा बाल विवाह और दहेज़ मुक्त बिहार बनाने के लिए योजना चलाई जा रही है ज्ञात हो की बिहार सरकार के द्वारा शादी में लेन -देन की प्रथा को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है वही समाज के लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि दहेज़ प्रथा को समाप्त किया जा सके इस से प्रभावित होकर भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में 27 फरवरी 2024 को धूम धाम से दहेज़ मुक्त विवाह हुआ है वंही इस शादी में आये सभी अतिथियों ने दहेज़ मुक्त शादी की सराहना किया है और दहेज़ मुक्त बिहार बनाने का संदेश दिया है वंही बोधगया के विकाश कुमार ने दहेज़ मुक्त शादी कर के बोधगया निवाशियो के साथ -साथ बिहारवासियो को दहेज़ मुक्त शादी करने का संदेश दिया है। वंही दूल्हा विकाश कुमार ने बताया की यह योजना बिहार सरकार चलाई ही इसलिए है की दहेज़ मुक्त बिहार बने और आपको खुद से सोचना भी चाहिए की ऐसा नहीं करना चाहिए और यह दुःखद बात है की इसके लिए सरकार को योजना चलना पड़ता है अगर आप किसी परिवार से दहेज़ लेते है तो वह सम्मान आपको कभी नहीं मिलेगा दहेज़ लेने पर और अगर आप दहेज़ मुक्त होकर शादी करते है और समाज में एक संदेश देते है और दहेज़ मूत समाज बनाने में सहयोग करते है तो इससे आप अपने नजर में समाज के नजर में अपनी पत्नी के नजर में और आप जिस परिवार से जुड़ रहे है उनके नजर में आपकी अहम् इज्जत बनती है और दहेज़ लेना और देना दोनों बहुत गलत बात है और दहेज़ प्रथा कई वर्षो से चलता आ रहा है इसको अब समाप्त करना चाहिए। दहेज़ प्रथा को समाप्त करने के लिए बहुत महापुरषो से कदम उठाया है और सरकार भी योजना चला रही है मगर आज भी हमारा समाज दहेज़ प्रथा के चुगुल में फसता जा रहा है और दहेज़ प्रथा को रोकने के लिए सभी को आगे आना चाहिए सभी युवाओं को इसमें सबसे पहले आगे आना चाहिए और दहेज़ मुक्त समाज ही इस देश को आगे लेकर जायेगा और सुनहरा बनाएगा ।वंही दुलहन करिश्मा गुप्ता ने बताया की हमारी शादी बोधगया के रहने वाले विकाश कुमार गिरी से हुई है और हमलोफ जिस तरह से दहेज़ मुक्त शादी किये है इससे समाज को एक प्रेरणा देना चाहते है की दहेज़ लेना सही नहीं है और दहेज़ प्रथा को समाप्त करना चाहिए दहेज़ प्रथा के कारन बहुत साड़ी लड़कियों को तकलीफ होती है और लड़कियों को ससुराल में दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाता है और यही कारन है की हमलोग दहेज़ देना सही नहीं समझते है और इसलिए दहेज़ मुक्त शादी किये है ।दुल्हन की बड़ी बहन सोनाक्षी ने बताया की दहेज़ लेना और देना यह विवाह के प्रथा में नहीं है और विवाह में कन्या का दान होता है कन्यादान होता है और वह तो खुद एक दान है और अगर किसी रिश्तो को पैसे से तोलते है तो वह सही चीज नहीं है और रिश्तो को पैसे से नहीं तोलना चाहिए किसी भी लड़की को उसने माँ और पिता बहुत ही प्यार से बड़े करते है और जो भी वह खुशी से देते है तो वह अपनी बेटी को देते है और जो लोग दहेज़ मांगते है वह बिलकुल गलत होता है । वंही दुलहे के बड़े भाई अशोक कुमार ने बताया की हमलोगो ने दहेज़ मुक्त शादी का पहल किये है ताकि समाज में एक संदेश जाए और दहेज़ प्रथा से कितने परिवार को परेशानी होती है और उससे बहुत वर्षो तक लड़की के परिवार उभर नहीं पाते है हमलोग एक समाजसेवी परिवार से आते है और हमलोग कोशिस कर रहे है की देहज मुक्त समाज हो ।