गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा निशुल्क कोविद-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया

0 Comments

योगेश कुमार पाण्डेय

जमुआ/ गिरिडीह/ गिरिडीह जिला तैलिक साहू समाज के द्वारा सदर हॉस्पिटल गिरिडीह के सौजन्य से साहू समाज भवन हुट्टी बाजार गिरिडीह में निशुल्क कोविद- 19 टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस कैंप में 18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष तक के 200 लोगों को टीका लगाया गया । जिला अध्यक्ष श्री बाल गोविंद साहू ने कहा कि लोगों को निर्भीक होकर के टीका लेना चाहिए। टीका पूरी तरह सुरक्षित है और कोविड-19 से लड़ने में कारगर है। समाज के महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि कोविद का दूसरा लहर काफी खतरनाक रहा ।हजारों लोगों की जानें गई ।अभी भी इससे डरने की जरूरत है और हमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए इससे लड़ने की जरूरत है। कोविड-19 चेन को तोड़ने के लिए टीकाकरण एक सार्थक उपाय है। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सह जिला संयुक्त सचिव प्रो0 मुकेश कुमार साहा ने कहा कि पहले भी समाज ने निशुल्क टीकाकरण कैंप लगाया था। हमारा समाज चाहता है कि कोविद से गिरिडीह वासी सुरक्षित रहे। इसीलिए हमारा समाज निशुल्क कैंप लगाता है।
इस कैंप में जिलाध्यक्ष बाल गोविंद साहू, महासचिव धर्म प्रकाश, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, संयुक्त सचिव प्रो0 मुकेश कुमार साहा, संरक्षक गोरी शंकर साहू, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा, नगर सचिव मनीष गुप्ता समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर अस्पताल के एएनएम बबीता कुमारी, सीमा देवी, किरण देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *