◆ कोविड-19 की रोकथाम हेतु सरकारी निर्देशों के अनुपालन को लेकर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने दल बल के साथ चलाया चेकिंग अभियान।
चतरा। कोविड-19 संक्रमण से जिले को सुरक्षित रखने हेतु उपायुक्त, दिव्यांशु झा के निर्देश पर जिले भर के भीड़-भाड़ वाले जगहों पर 3 जून की सुबह 6 बजे तक लागू “स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” का पूर्णतया अनुपालन हेतु सघन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत शहर के पुराना पेट्रोल पंप एवं केशरी चौक पर फ़्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा दल बल के साथ सरकारी निर्देशों के अनुपालन हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के तहत फ्लाइंग स्क्वाड टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे मजिस्ट्रेट, बालेश्वर पटेल, सहायक, ड्रग विभाग कर्मी, थाना के जवानों द्वारा मास्क चेकिंग एवं सोशल डिस्टनसिंग का पूर्णतया अनुपालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मास्क नही पहने कुछ लोगों को डांट फटकार भी लगाया गया एवं आर्थिक दंड भी दिया गया।इस दौरान स्थानीय लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क आवश्यक रूप से पहनने समेत सोशल डिस्टनसिंग का पूर्णतया अनुपालन करने को कहा। वही सरकारी नियमो की अनदेखी करने वाले लोगों एवं दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से करें। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र को कोरोना माहमारी से पूर्णतया सुरक्षित रखने में प्रशासन को सहयोग करें।