सरायकेला / केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर उसे “सेवा दिवस”के रूप में मनाया जाएगा।इसके लिए सभी विधानसभा के लिए पंचायत स्तर पर कोरोना किट उपलब्ध करायी है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री द्वारा खरसावां विधानसभा के लिए 3000 मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने कहा कि
कार्यकर्ता सेवा भाव से इसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए क्योंकि इस बार कोरोना ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है।लोग इसे सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार समझकर अनदेखी कर रहे हैं।लेकिन, यह कोरोना के लक्षण हैं।अगर शुरू में ही इसका इलाज शुरू कर दिया जाय तो जल्द ठीक होने की संभावना रहती है। नजरअंदाज करने पर जानलेवा साबित हो रहा है।मैंने कार्यकर्ताओं से हर जरूरतमंद घर में किट पहुंचाने का आग्रह किया।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित है।हमें इस समय सजग रहकर खुद,अपने परिवार और अपने गांव को इस महामारी से बचाना होगा।विपक्ष के लोगों द्वारा वैक्सीन के बारे में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुष्प्रचार किया जा रहा है।हमें उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए समझाना होगा।इस बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।अब हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के अलावा अस्पतालों के उपग्रडेशन का काम शुरू हो गया है।कार्यकर्ता होने के नाते आप सब भी अस्पताल का निरीक्षण करें और कमियों को दूर करने में सहयोग करें।