पूर्व विधायक स्वर, हरु राजभर जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

0 Comments

धनबाद/ झरिया/ बिजुलिया एमजीएम इंटर कॉलेज में जेएमएम द्वारा इस्लाम अंसारी , सचिव जेएमएम के नेतृत्व में वंचितों का मसीहा , पूर्व विधायक स्वर, हरु राजभर जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन सम्मान हुआ। मुख्य रूप से सियालजूरी पंचायत के मुखिया नेमचंद महतो, ओर रामा शीश चौहान ,झारखंड प्रभारी ,(वंचित मुक्ति मोर्चा, सह अली वेलफेयर फाउंडेशन,) उपस्थित हुऐ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए , श्री चौहान ने कहा स्वर, हरु राजभर केवल एक विधायक नही थे बल्कि वंचित समाज की आवाज थे, 1980 से लेकर 2000 तक MCC पार्टी के विधायक और 2005 में जेएमएम के विधायक चुने गए। ओ हमेशा से वंचितों के उत्थान के लिए सड़क से विधान सभा तक आवाज गूंजती थी, उनकी मृत्वु होना हम वंचितों के लिए हक की आवाज उठाने वाले एक योद्धा को हमलोग खो दिए। लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हमलोग को हेमन्त सोरेन जैसे कुशल नेतृत्व करने वाला योद्धा हमे दे गए। करोना जैसे माहामारी के समय जब हमारे लोग रोजी रोटी को कमाने के लिए दूसरे राज्यों में जब फसे हुए थे , सब से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए ,बस, ट्रेन, ओर हवाईजहाज के द्वारा अपने लोगो को अपने राज्य में लाने का जो काम किए है ओ कबीले तारीफ है जिनकी मैं जितनी भी प्रशंसा करू ओ काम ही है, । झारखंड अलग की राज्य का जब आंदोलन चल रहा था तब गुरु शिबू सोरेन जी के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाते हुए कई बार जेल की यात्रा करना पड़ा। स्वर्ग, हरु राजभर के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित, जगन्नाथ राजभर, जगबंधु महतो, मोईन अंसारी, अशोक दोसांधी, दशरथ महतो, कला चांद महती, लाल जी महतो, मनोज महतो, भोला नाथ राजभर, तुपाल महती, शिव शंकर प्रसाद, गौर हरी महतो, राधे श्याम सिंह, उमेश महतो, शंकर महतो, राज कुमार बोरी असलम अंसारी, अबुल हसन, विजय राजभर, सुनील कुमार, अशोक पाण्डे, ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *