यास तूफान के पहले समाजसेवियों ने गरीबों के बीच राशन वितरण किया
धनबाद /कतरास/ यास तूफान में कोई गरीब भूखे ना सोये इसको लेकर समाजसेवी नरेश दास अपने सहयोगी साथियों के साथ मंगलवार को दोपहर समय जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचकर उन्हें सहयोग किया. श्री दास एवं उनके साथी लेटाईल धौड़ा, अंगारपथरा, लकड़का, आकाशकिनारी, कतरी नदी किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के बीच चूड़ा-गुड़, चना, आलू, चावल, प्याज, सैनिटाईजर, मास्क, साबुन वितरण किये. इस दौरान श्री दास ने कहा कि यास तूफान के दौरान रोज मांग कर खाने वालों के लिए संकट की घड़ी है. ऐसे में कोई भूखा ना सोये. इसके लिए अपने सामर्थ के अनुसार गरीबों के बीच हाजिर हुए है. कोरोना काल में मानव ही मानव का सहयोग कर रहा है. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाईड लाईन का पालन करने की अपील की. श्री दास के साथ रिंकू दास, मुकेश दास, सोनू दास, मो. सद्दाब, दुर्गा दास, मो. परवेज इकबाल, पिंकू दास, शंकर कुमार दास आदि शामिल थे.