धनबाद / वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी वैक्सीनेशन प्रोग्राम में कई लोगों ने मंगलवार को जिला स्कूल प्रांगण में वैक्सीन लिया। जिसके बाद लोगों ने बताया कि जिला स्कूल सेंटर पर लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिससे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
इस दौरान दर्जनों युवक-युवती ने वैक्सीन लगवाया। मालूम हो कि सरकार द्वारा जारी निर्देश में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र वालो का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी के तहत शहर में 5 स्थानों पर मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान चला।
Categories: