चक्रवाती तूफान यास को लेकर लोगों को सुरक्षित स्थल पर आश्रय लेने की अपील

0 Comments

गम्हरिया। चक्रवाती तूफान यास को लेकर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों को सुरक्षित स्थल पर आश्रय लेने की अपील की जा रही है। गम्हरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से लोगों को सुरक्षित आश्रय देने की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के खरकई के गंजिया बराज समेत स्वर्णरेखा नदी किनारे के बुरुडीह आदि गाँवों में विशेष सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, सीओ मनोज कुमार, इंसिडेंट कमांडर धनंजय समेत अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को देर शाम तक ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं बचाव का जायजा लिया। इस बीच अंचल एवं प्रखंड के सभी कर्मचारियों को अगले दो दिनों तक कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहने एवं राहत व बचाव कार्यों में लगे रहने का आदेश दिया गया है। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि भौगोलिक दृष्टिकोण से प्रखंड एवं अंचल के क्षेत्र विस्तृत रहने के कारण काफी संख्या में कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पक्के घरों एवं शेल्टर होम में आश्रय पाने वाले लोगों के खाने पीने की व्यवस्था भी की जा रही है।
एडीसी ने की राहत कार्यों की समीक्षा
इस बीच तूफान की लेकर कंट्रोल रूम में एडीसी सुबोध कुमार की अध्यक्षता में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों को ग्रामीण एवं नगर निगम क्षेत्र का जायजा लेकर सुरक्षा के हर कदम की तैयारी पूर्व में ही करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र के लिए एक एनडीआरएफ की टीम पहुंच रही है। उन्होंने लोगों से अगले दो दिनों तक घरों से बिल्कुल नहीं निकलने एवं सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। कहा कि एहतियात के तौर पर सुरक्षा की तमाम तैयारियां की जा रही है।इस दौरान एएसपी राकेश रंजन समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *