■परियोजना निदेशक के आदेश पर उप-निदेशक ने सदर अस्पताल धनबाद का किया औचक निरीक्षण
धनबाद। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति(JSACS) के परियोजना निदेशक श्री ए0 डोड्डे(IAS) के आदेश पर आज दिनांक 25 मई 2021 को सीमित के उप-निदेशक(IEC) श्री सत्य प्रकाश प्रसाद ने सदर अस्पताल, धनबाद का किया औचक निरीक्षण। श्री प्रसाद ने परियोजना निदेशक के आदेश पर एचआईवी पीड़ित व्यक्ति को मुफ्त में प्रदान की जाने वाली दवाइयों के रख रखाव जायजा लिया उन्होंने सदर अस्पताल के भंडार गृह में स्थापित वॉक-इन-कूलर का निरीक्षण किया ताकि इसके माध्यम से दवाइयों को बेहतर तरीके के साथ रखा जा सके। उन्होंने ने सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास से ART केंद्र पर दवा एवं जांच कीट संबंधित जानकारियां भी ली। उन्होंने बताया कि सीमित द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दूसरे लहर में एड्स पीड़ित लोगों को उनके घरों तक मुफ्त में दवा ART केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है वहीं कोरोना काल में किसी जिले में रक्त की कोई कमी न हो तथा जरूरतमंदों को आसानी से रक्त मिल सके इस उद्देश्य से परियोजना निदेशक के आदेश पर समय-समय पर रक्त शिविर का आयोजन सभी सरकारी एवं निजी ब्लड बैंक की ओर से की जा रही है। रक्तदान शिविर के आयोजन में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।