कतरास | भंडारीडीह स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को मजूदर नेता सह धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव व अधिवक्ता सत्यनारायण भट्टाचार्य उर्फ सत्तो दा की पुण्यतिथि मनाई गई। श्रमजीवी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी,सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो,बियाडा के पूर्ब अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा कांग्रेस नेता ब्रजेंद्र सिंह बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, हलधर महतो सहित दर्जनों लोगों ने स्व. सत्तो दा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया साथ ही वक्ताओं ने सत्तो दा के द्वारा गरीब मजदूरों के हित में उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि वे पूरी जिंदगी गरीबों के हक-अधिकार की रक्षा के लिए लड़ते रहे। शोषित व गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए पूरी जिंदगी काम करने वाले सत्तो दा गरीबों का मुकदमा मुफ्त में लड़ते थे। वही कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्तो दा के पुत्र सह वरीय अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य और संचालन कृष्ण कुमार ने किया ।