बेंगाबाद | बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा पंचायत में 5000 मिट्रिक टन का खाद्य आपूर्ति गोदाम का उद्घाटन बुधवार को जीएम मनोज कुमार जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव संचालक दीपक यादव बेंगाबाद निवर्तमान प्रमुख राम प्रसाद यादव स्थानीय मुखिया प्रमिला यादव छोटेलाल यादव किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा पंचायत समिति सदस्य रितलाल प्रसाद वर्मा समाजसेवी दिनेश वर्मा इंद्रलाल वर्मा एवं अन्य ने पूजा अर्चना तथा फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जीएम मनोज कुमार ने कहा कि 5000 टन का गोदाम यह जो खोला गया है इससे इस क्षेत्र में खाद्यान्न उपलब्ध की सुनिश्चित करेंगे और इस क्षेत्र के गरीब मजदूरों को रोजगार मिलेगा ।इस गोदाम से पंचायत के इर्द-गिर्द गांव के गरीब मजदूरों को रोजगार के लिए अब कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है इस गोदाम के उद्घाटन होने से पूरे प्रखंड में खाद्यान्न सप्लाई करने में सुविधा होगी ।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से कई बार इस गोदाम को निर्मित करने की मांग की गई थी जो अब पूरा हो गया। जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि इस गोदाम की होने से अब खदान की रखरखाव करने में काफी सुविधा होगी। साथ ही अब यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। निवर्तमान प्रमुख राम प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर नए आयाम स्थापित किए हैं। नवनिर्मित गोदाम से किसानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी लाभ होगा।इस अवसर पर गोदाम से होने वाले फायदों से विभिन्न वक्ताओं ने अवगत कराया। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पंचायत के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।