गया।कच्चा तेल पिछले दो साल में 38% सस्ता होने के बाबजूद उपभोक्ताओं को घरेलु बाजर में कोई राहत नहीं मिली है। विहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, बबलू राम, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम आदि ने कहा कि देश की तेल कंपनियाँ पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस दौरान जस का तस रख कर चालू वित्तीय वर्ष के नौ माह में 69, 000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाई है।
यह कंपनियां सस्ता कच्चा तेल खरीद कर महंगे भाव में पेट्रोल, डीज़ल बेच रहे हैं। नेताओं ने कहा कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में करीब दो साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है। दो साल पहले कंपनियों को अनुमान था कि कंपनियों को 39, 356 करोड़ का मुनाफा होगा, हालांकि नौ माह में ही उससे ज्यादा लाभ कमा लिया है। तीन सरकारी कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की भारत के 90% बाजर पर काबिज है। नेताओं ने कहा कि विगत दो वर्षो में मोदी सरकार पेट्रॉल, डीजल से हज़ारों करोड़ रुपए ग्राहको के पॉकेट से लूटने का काम किया है।
पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतें से ही खाद्यपदार्थों, भाड़ा में बढ़ोतरी निरंतर जारी है , तो दुसरी ओर घरेलु गैस की कीमत हमेशा हजार पार रहने से गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार के मासिक घरेलु खर्च के बजट में चावल, आटा से ज्यादा जलावन पर खर्च होता है।नेताओं ने कहा कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, जनप्रिय नेता, देश की आवाज कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी देश में बढ़ती हुई महँगाई के खिलाफ आमजन के साथ लगातार संघर्ष कर रहे हैं।