गिरिडीह | गिरिडीह के सुपरस्टार सिंगर महबूब आलम उर्फ महबूब राठौर के नाम से झारखंड बिहार बंगाल तक चर्चित है जो की पूरे झारखंड में प्रोग्राम कर चुके हैं महबूब राठौर ने बताया की 20-सिंगर सिंगर के आवाज में गाना गाते हैं।इसे लेकर गिरिडीह न्यूज़ 12 भारत के पत्रकार रिंकु कुमार के साथ बुधवार को खास बात चीत किया इस दौरान मेहबूब राठौर ने बताया कि 5 साल से संगीत दुनिया में आया और बहुत कम समय में अपना पहचान बनाया और आज परिचय के लिए मोहताज नहीं इनका विडिओं फेसबूक यूट्यूब में वायरल होते रहता है।20 सिंगर के आवाज में गाना गाते हैं।बताया कि मेरा एक छोटा मोटा दुकान है दुकान से अपने पुरे परिवार का भरण पोषण करते है काम काज करने के साथ-साथ संगीत से भी प्रेम भी प्रेम करते है। यह इनका जुनुन है कि इस उम्र में बड़े-बड़े मंच पर प्रोग्राम में लोगो को झुमने पर मजबुर कर देते है।