आईआईटी आईएसएम के ओवल गार्डन में संस्थान ने 27वां वार्षिक फ्लावर शो आयोजित किया गया

धनबाद | आईआईटी आईएसएम का ओवल गार्डन शनिवार को खुशबू से भरा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि किसी ने तरह-तरह के सुगंध पूरे गार्डेन में बिखेर दिए हों। गार्डेन में जिस ओर भी खड़े हो जाएं, कोई न कोई सुगंध आपको मंत्रमुग्ध कर देती। दरअसल, शनिवार को धनबाद के आईआईटी आईएसएम के ओवल गार्डन में संस्थान ने 27वां वार्षिक फ्लावर शो आयोजित किया गया।आईआईटी आइएसएम के ओवल गार्डन में आयोजित 27वें फ्लावर शो का उद्घाटन संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार ने फीता काटकर किया।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष यहाँ फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। जिसमें हमारे आईआईटी आइएसएम के कर्मचारी सहित धनबाद और इसके आसपास के कई संस्थान भी भाग लेते है। इस आयोजन में करीब 20 से 25 कैटेगरी है। इसके अलावा संस्थानों के लिए तीन कैटेगरी रखे गए हैं। इस आयोजन में धनबाद जिला प्रशासन और कई स्कूलों ने भी भाग लिया है। इस कार्यक्रम में विजेता होने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।Byte:- धीरज कुमार — डिप्टी डायरेक्टर आईआईटी आइएसएम धनबाद।Byte:- कार्यक्रम आयोजक — आईआईटी आइएसएम।एक जगह इतनी सारी फूलों की प्रजातियां देख आगंतुक मंत्रमुग्ध दिखे। वहीं इस आयोजन में भाग लेने वाली महिलाएं काफी जोश में नजर आईं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *