राहुल गांधी के आगमन से एकदिन पूर्ब ढुल्लू समर्थक,और बार एसोसिएशन महासचिव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ हुए कांग्रेसी
कतरास | राहुल गांधी के धनबाद आगमन से एक दिन पूर्ब ही धनबाद नगर निगम वार्ड नंबर 2 के निबर्तमान पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्ब भाजपा समर्थक मासूम खान एवं धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा साथ ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 4 फरवरी को राहुल गांधी के आगमन पर महुदा में सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेसियो का जुटान होगा. इसके पूर्व छाताबाद से एक विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए महुदा पहुंचेगी. जहां राहुल गांधी का स्वागत और अभिनंदनकिया जाएगा ।
बताते चले कि कल तक भाजपा के बाघमारा बिधायक ढुल्लू महतो के करीब रहने वाले मासूम खान ने कांग्रेस का गुणगान करते हुए कहा कि आज देश में एकता अखंडता एवं संप्रभुता खतरे में है. देश में अमन पसंद नागरिक भयभीत है. देश को बचाने के उद्देश्य से राहुल गांधी मजबूती के साथ खड़े होकर न्याय यात्रा पर चल पड़े हैं तानाशाह इस यात्रा का जमकर विरोध कर रहा है. राहुल जी को प्रताड़ित किया जा रहा है उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. मंदिरों में जाने से उन्हें रोका जा रहा है. उनकी लोकसभा सदस्यता तक समाप्त कर दी गई
हम सबको आज पूरी मजबूती के साथ खड़ा होने की आवश्कता है.वही धनबाद बार एसोसिएशन महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के न्याय यात्रा से पूरे भारत में एक अलग अलख जगी है. कांग्रेस 2024 में मजबूती के साथ आएगी. कांग्रेसी ही देश चला सकती है.कार्यक्रम में,पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी शकील अहमद, जियाउल हक, रामबचन पासवान, नईम अंसारी, मो जावेद ( मुखिया ), मो सोयब, शमीम अख्तर, मो शाहिद, मो जिम्मी, मो सेराज, मो नदीम, मो इस्तेखार, मो लडन, मो इम्तियाज आदि मौजूद लोग थे.