मुख्यमंत्री के सोच से आज बिहार लगातार विकास कर रहा है : मनीष वर्मा

गया ।मानपुर प्रखंड के ग्राम सिकहर पुस्तकालय भवन में युवा नगर अध्यक्ष अमर नाथ राय के अध्यक्षता में जन संवाद सभा का आयोजन किया गया है। सभा का संचालन जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने किया है। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार लोकप्रिय आईएएस अधिकारी रहे मनीष वर्मा शामिल हुए है। मनीष वर्मा के आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर फूल माला देकर जोरदार स्वागत किया गया है।सभा स्थल पर पहुंचने पर उनका अमर नाथ राय, मधुसूदन राय, अवध बिहारी पटेल, राहुल सिंह, कैलाश राय ने अंगवस्त्र एवं बुके देकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया है। सभा को सम्बोधित करते हुए वर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोच से आज बिहार लगातार विकास कर रहा है, नीतीश कुमार नेता नहीं विचारधारा हैं। उन्होंने कहा की याद कीजिए 2005 से पहले का बिहार और आज का बिहार साफ पता चलता है की नीतीश कुमार ने सभी योजनाओं को धरातल पर उतारकर बिहार को एक नया बिहार बनाया है। साइकिल योजना अपने आप में अदभुत योजना है जिससे बिहार की लड़कियों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है। नीतीश कुमार ने बिहार में ऐतिहासिक जाति आधारित गणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किया है, हर घर बिजली ,सात निश्चय योजना में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल का जल, गया में गंगा का जल लाना मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक काम है।उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है, शुसाशन की सरकार है और आगे विकास की रफ्तार और तेज होगा। लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की 40 की 40 सीट एनडीए गठबंधन जीतेगी।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी,पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन राय, सुरेश राव, आसिफ जफर, अरुण राव, राहुल सिंह, कुमार गौरव,लालजी प्रसाद , जहांगीर खान,उमेश वर्मा, शंकर चौधरी, उत्तम कुशवाहा, बिगन पटेल, अरुण राउत, वी के पी वर्मा, बीरेंद्र शर्मा,हर्ष भानु, नितिन पासवान,अशरफ इमाम, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *