आथिक आत्मनिर्भरता योजना तहत सिमला गांव में बीडीओ मुकेश मछुआ द्वारा किया गया निरीक्षण

0 Comments

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

खरसावां / ग्रामीण किसानों के आथिक आत्मनिर्भरता हेतु खरसावां प्रखंड के सांतारी , सिमला गांव में आज आम बागवानी हेतु स्थल चयन के लिए बीडीओ मुकेश मछुआ द्वारा निरीक्षण किया गया।मालूम हो कि बिरसा हरित ग्राम योजना झारखंड सरकार के द्वारा संचालित किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की एक योजना है इसका उद्देश्य परती जमीन पर मिश्रित फलदार वृक्षों की बागवानी कर किसानों की आमदानी को बढ़ाना है। इसी के तहत खरसवां के सांतारी , सिमला गांव में आम बागवानी हेतु बीडीओ मुकेश मछुआ द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।बीडीओ ने बताया की इसके तहत वैसे परती जमीन का चयन किया जाना है जहां समुचित घेराबंदी की जा सके ,खुला जमीन ताकि पौधों को पर्याप्त धूप मिल सके,साथ ही सिचाई की समुचित व्यवस्था हो । इस योजना के क्रियान्वयन के फलस्वरूप आने वाले सालों मे किसानों की आमदानी मे निश्चित रूप से वृद्धि होगी बेकार पड़ी परती जमीन उसका आर्थिक उपयोग होगा साथ ही लाभुक को एक स्थायी परिसंपत्ति मिल पाएगा जिससे वो हर साल अपनी आर्थिक उपार्जन कर पाएगा । आम बागवानी हेतु स्थल निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अलावा ,जेएसपीएलएस बीपीएम अनिल सिंह,बीपीओ रानो बास्के,एफटीसी रानी पल्लवी,बबलु महतो आदि उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *