![](https://news12bharat.com/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-22-at-12.40.04.jpeg)
कतरास।कतरास बाजार की बेटी कोमल पटेल को लेकर मे सलानपुर बस्ती में समाजसेवी बिनय पासवान ने अपने आवास मे पूरे परिवार के साथ बैठक कर अपने हाथों में लेखन के साथ कोमल समर्थित तख्ती लेकर समर्थन करते हुवे पुलिस प्रशासन तथा महिला मानवाधिकार से लोगो ने माँग की है कि कोमल के हत्या करने वाले दहेज़ लोभी हत्यारे के ऊपर जल्द से जल्द कानूनी कारवाई की जाय। एवं उनलोगों को कड़ी सजा दें।तथा लड़की के साथ साथ उनके माता पिता को भी न्याय मिले ताकि सभी लोगो को कानून पे भरोसा बनी रहे।कोमल के परिवार को जल्द न्याय नही मिला तो हम सभी लोग आंदोलन करने की बाध्य हो जायंगे।पासवान ने कहा कोमल के परिवार के साथ भगवान सभी परिवार को सुख शान्ति दे।
Categories: