—प्रखंड में बनायी गयी है दो टीम, एक टीम सर्वे करेगी तो दूसरी टीम कोवीड-19 की जांच करेगी
खरसावां / कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा सर्वे व जांच कराने को लेकर खरसावां प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से बताया गया कि इसको लेकर 25 मई से गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये दो टीम का गठन किया जायेगा. एक टीम गांवों में जा कर स्वास्थ का सर्वे करेंगे। किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमित होने के लक्षण मिलने पर उसी दिन ही दूसरी टीम एक कीट से कोरोना का जांच करेगी। जांच रिपोट पोजीटिव मिलने पर संबंधित पंचायत के मुखिया के जरीये कोरोना मेडिकल कीट उपलब्ध कराया जायेगा। गहन स्वास्थ्य जांच सप्ताह एवं कोविड-19 टेस्टिंग के कार्यों के लिए पृथक-पृथक गठित टीमों के दायित्व एवं अनुश्रवण से संबंधित जानकारी दी गयी। बीडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि झारखंड में कोरोना के खिलाफ लडाई में लोगो को भी जागरुक होना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब और तीव्र गति से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने, कोविड से बचाव के लिये टीका लेने तथा मास्क व सेनिटाईजर का उपयोग करने के प्रति प्रेरित करने की अपील की। मौके बीडीओ मुकेश मुकेश ने विभिन्न पंचायतों के मुखिया के बीच एक सौ मेडिकल कीट का वितरण किया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर लाल मार्डी, सभी पंचायतों के मुखिया आदि उपस्थित थे।