कतरास।यूथ फोर्स के संयोजक एवं आप पार्टी के नेता दीपनारायण सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा विगत दिनों कतरास मोड़ की एक बेटी के साथ हुए घटना से हृदय को झकझोर कर रख दिया है। दहेज़ लोभियों ने एक सीधी साधी बेटी की हत्या किया है।समाज में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है। बेटी कोमल की अंतिम वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उसके साथ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़न किया जा रहा था। जिसके कारण उसने इस संसार को अलविदा कह दिया। इस तरह के घटिया सोच रखने वाले को समाज द्वारा सामाजिक बहिस्कार करना चाहिए। इस घटना की जितना भी निंदा की जाय कम है। मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि इस हृदय विदारक घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए हो सके तो सभी दोषियों को फाँसी की सज़ा हो ताकि भविष्य में दोबारा किसी बेटी के साथ इस तरह की घटना ना घट सके।