भाजपा मे सैकड़ो लोग सदस्य्ता लेने के लिए कर रहे संपर्क

0 Comments

धनबाद/झरिया/ आज पुरे धनबाद मे भाजपा की स्तिथि इतनी अच्छी हो गयी है की लोग भाजपा मे सैकड़ो लोग सदस्य्ता लेने के लिए संपर्क कर रहे खास कर भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भाजपा नेत्री श्रीमती रागनी सिंह धनबाद माननीय विधायक राज सिन्हा धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जनाब-नौशाद खान एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की पूरी टीम द्वारा अनेको कार्य किया जारहा जैसे की हॉस्पिटल मे बेड ऑक्सीजन तथा लड़की की शादी इलाज के लिए रकम की अदायगी की जारही भाजपा का कार्य देखकर सैकड़ो लोग जुड़ने के लिए तैयार है लेकिन इस करोना महामारी को लेकर हमलोगो द्वारा किसी भी कार्यक्रम को नहीं किया जारहा जैसे ही धनबाद मे महामारी की स्तिथि सुधरेगी हमलोग अपने टीम के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाँथो को मजबूत करने के दिशा मे हर संभव प्रयास किया जायेगा जिसमे मुख रूप से अध्यक्ष नौशाद खान, प्रदेश प्रवक्ता सकिल राणा,पूर्व अध्यक्ष बबलू फरीदी,महामंत्री आफताब आलम, गज़नफर खान जिला उपाध्यक्ष राजा दौलतना, शब्दर आलम, सरफ़राज़ खान, जिला मंत्री इबरार शेख, डब्लू आलम,मीडिया प्रभारी सय्यद ज़ाहिद हसन,नगर अध्यक्ष सोहेब हुसैन, सोनू खान,अकबर खान, भाजपा धनबाद महानगर की पूरी टीम सहयोग करेंगी!

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *