गिरिडीह | भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 15वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय, पुणे में दिनांक 01 से 07 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गिरिडीह से प्रतिभाग कर रहे 20 युवाओं के दल को प्रधानखंता स्थित सीआरपीएफ कैंप से कमांडेंट श्री अच्युतानंद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस उपलक्ष्य में सभी प्रतिभागियों हेतु ब्रीफिंग सेशन का भी आयोजन किया गया जिसमें कमांडेंट द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स किट एवं यात्रा भत्ता वितरित किया गया। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी श्री दलजीत सिंह भाटी , द्वितीय कमान अधिकारी श्री राजेश कुमार, उप कमांडेंट श्री मति बिनीता कुमारी, नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक गिरजानंद रत्नाकर आदि उपस्थित रहे।
कमांडेंट श्री अच्युतानंद ने प्रतिभागी युवाओं से संवाद करते हुए उन्हें इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यापक लक्ष्यों से अवगत कराया, जो की मुख्य रूप से आकांक्षी जिलों के आदिवासी युवाओं को देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति से अवगत करते हुए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने युवाओं को बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे युवाओं तथा उनकी संस्कृति ,भाषा , रहन-सहन इत्यादि से अवगत होने का अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही युवाओं को गिरिडीह जिले की संस्कृति से भी अन्य युवाओं को अवगत करने का अवसर भी प्राप्त होगा। कमांडेंट श्री अच्युतानंद के अनुसार युवाओं को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। उन्होंने युवाओं से जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के माध्यम से अपनी क्षमता एवं कौशल विकास करते हुए राष्ट्र निर्माण में एक सकारात्मक भूमिका निभाने की अपेक्षा की। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ द्वारा इस संदर्भ में एक पुरुष एवं एक महिला एस्कार्ट की प्रतिनियुक्ति की गई है जो की पूरी यात्रा के दौरान प्रतिभागियों के विभिन्न आवश्यकताओं का ध्यान रखेंगे।
प्रतिभागी युवाओं में विजय मुर्मू, अनिल सोरेन, सरिता टुडू आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में झारखंड से गिरिडीह जिले के अतिरिक्त खूंटी, गुमला, लातेहार एवं चतरा जिले से भी आदिवासी युवाओं का दल प्रतिभाग कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत गिरिडीह जिले से 20-20 युवाओं के कुल 13 दलों को देश के 13 महानगरों में भ्रमण हेतु भेजा जाना था। इस संदर्भ में कुल 12 दलों को नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहयोग से भेजा जा चुका है । फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में एक अन्य दल को भ्रमण हेतु मैसूर भेजा जाना है।