नियमित रूप से पिट वाटर पानी की मांग को लेकर गोल्डन पहाड़ी के लोगों ने परियोजना पदाधिकारी का किया घेराव

तिसरा। नियमित रूप से पिट वाटर पानी की मांग को लेकर गोल्डन पहाड़ी के लोगों ने सोमवार को नॉर्थ तीसरा 6 नंबर के समीप परियोजना पदाधिकारी एसके सिन्हा प्रबंधक डीके माजी, एसपी तिवारी एवं अभियंता हिमांशु कुमार का लगभग एक घंटा तक घेराव किया ,काफी हो हंगामा के बाद प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि पानी की समस्या का समाधान एक सप्ताह के अंदर कर देंगे जिस स्थान पर पाइप टूटा है मरम्मत करेंगे गोल्डन पहाड़ी में बोर होल भी किया जाएगा तब तक टैंकर से सभी को पानी मिलेगा आश्वासन के बाद घेराव समाप्त हुआ।


लोगों का कहना था कि गोल्डन पहाड़ी में आसपास के परियोजना विस्तार के क्रम में लगभग पांच हजार लोगों को बसाया गया पानी देने का वादा किया गया था लेकिन नियमित नहीं हो रहा है जिस स्थान से पानी आता था उसके आगे का पाइप ओवी पत्थर गिरकर तोड़ दिया गया अक्सर इस तरह की घटना होती है और जूझना हम लोगों को पड़ता है प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है |

जिस कारण समस्या होती है। यदि जल्द से जल्द इस पर पहल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में परियोजना का चक्का जाम करेंगे जब तक समाधान नहीं होगा। पानी नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है महिलाओं काफी परेशान है दूर दराज से पानी लाना पड़ता है एकमात्र पानी का यही विकल्प है वह भी सप्ताह दिनों से बंद है। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई मौके पर संजीत सिंह तूफान सिंह, तरुण झा, गौतम, सोनू साव, अभिजीत सिंह लाला सिंह विजय कुमार, करण पासवान आदि थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *