धनबाद | सेम–3(2022-2026) की परीक्षाएं 01/02/2024 शुरू होने वाली है ऐसे समय में विश्वविद्यालय छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है। परीक्षा शुरू होने में कुछ दिन ही रह गए हैं लेकिन एडमिट कार्ड में बहुत गलतियां की गई थी। जिस कारण छात्र बहुत ही परेशान थे। उक्त बातें एनएसयूआई के प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस समस्या की खबर जब एनएसयूआई तक पहुंची और इसमें तुरंत एक्शन लेते हुए सोमवार को एनएसयूआई ने छात्रों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना। समस्यायों में एडमिट कार्ड जारी नही, वेबसाइट पर लिंक आने के बावजूद। एमडीसी पेपर को चेंज करने के लिए बहुत से बच्चो ने आवेदन दिया फिर भी कोई बदलाव नहीं किया गया।
तथा पी. के.रॉय कॉलेज प्रिंसिपल से बात की और इस समस्या को विश्वविद्यालय एग्जाम कंट्रोलर के तक भी पहुंचाया गया और यह आश्वासन मिला की इन सब समस्याओं का समाधान सोमवार संध्या 6:00 बजे तक कर दिया जाएगा।मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष रवि,जिला महासचिव सन्नी सिंह,नगर उपाध्यक्ष जड्डू,नगर महासचिव प्रिय गुप्ता,रोहित,नगर सचिव अमन वर्मा,सुमन झा,एनएसयूआई पी. के.रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह,कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन कुमार,अनिकेत कुमार महासचिव सोहैल,कुणाल कुमार,दिवा अनाम, साहिल राज,साहिवा, सचिव नवनीत कुमार,आशुतोष तथा दर्जनों छात्र मौजूद थे।