चासनाला | सीटू से संबद्ध बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के चासनाला शाखा की ओर से बीसीकेयू कार्यालय से सुरेंद्र मैदान चासनाला तक सुंदर लाल महतो व योगेंद्र महतो के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया तथा सुरेंद्र महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा काली सेनगुप्ता ने संगठन का झंडा फहराया तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
सुरेंद्र मैदान में श्रद्धांजलि सभा की गई। अध्यक्षता करते हुए बीसीकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने कहा कि 1978 में आज के हीं दिन माफिया के शोषण और लूट के खिलाफ संघर्ष करते हुए हमारा साथी सुरेंद्र महतो शहीद हो गए।
साथी सुरेंद्र महतो को मारकर माफिया वर्ग ने सोचा था कि यहां के संघर्ष के आवाज को दबा दी जाएगी, लेकिन उनकी शहादत के बाद माफिया वर्ग को चासनाला के धरती से भागना पड़ा।
मुख्य वक्ता सीटू नेता काली सेन गुप्ता ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने मजदूर, किसान वर्ग और आम आदमी को जीने के अधिकार से वंचित कर रही है। हमें मजदूर और किसानों की एकता बनाकर शोषण के खिलाफ संघर्ष करना होगा तभी सुरेंद्र महतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सभा के अंत में 500 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में योगेंद्र महतो, रामकृष्ण पासवान, मानस चटर्जी, विकास कुमार ठाकुर, शिव कुमार सिंह, भगवान दास पासवान, शिव बालक पासवान, दिलीप चक्रवर्ती, गोपाल लाल, अमरजीत पासवान, सुरेश पासवान, सुबोध सिंह, अरुण यादव, आर के मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, कार्तिक ओझा, महावीर दास, दिलीप ओझा, सीताराम पासवान,प्रमोद कुमार, अजीत महतो, पवन महतो आदि ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार रखें।