सिंदरी | इस अवसर पर क्लब के प्रोफेसर प्रभारी डॉ. आर.के वर्मा के दिशा निर्देश और
मुख्य अतिथि एवं प्रायोजक श्री संजीव गुप्ता के दिशा निर्देश कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
स्पोर्ट्स क्लब के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम रखा गया जिसमें ट्रैक और फील्ड एक खेल है जिसमें दौड़, कूद और फेंकने से सम्बंधित खेल होते हैं।
यह 3 दिन का प्रतियोगिता रखा गया है जिसमें कॉलेज के सभी ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने ब्रांच को प्रस्तुत किया। स्पर्धा विजेता रहा कैमिकल इंजीनियर और ब्रांच ऑफ द ईयर मैकेनिकल इंजीनियरिंग रहा।
कार्यकर्म को रोचक बनाने के लिए प्रोफेसर्स के लिए भी टग ऑफ वॉर,दौड़, म्यूजिकल चेयर रखा गया जो की काफी शानदार रहा।
इस मौक़े पर संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय , प्रो. आर.के वर्मा, डॉ. अरविंद,प्रो.सदानंद बिमल,प्रो.अभिषेक, प्रो. एन.पी चौधरी,प्रो. राकेश, प्रो.अमर कुमार,प्रो.जे.एन महतो,प्रो.ए.के रजक, प्रो.सुमन हेस्सा,प्रो.संजय ,डॉ. ओम प्रकाश, प्रो. पिट्ठो हांसदा, डॉ. निर्मला सोरेन, डॉ. दिनेश कुमार,प्रो.कुलदीप कुमार,प्रोफेसर सुमन हेस्सा,डॉ दीपेश कुमार,डॉ.अभिषेक,हेम्ब्रोम,डॉ.बी.के रजवार,प्रोफेसर डॉ बी.एन चौधरी प्रो. डी धनेश्वर महतो, डॉ प्रशांत कुमार सिंह,प्रो. राजेश नारायण देव और भी सभी विभागों के विभाग प्रमुख और प्रोफ़ेसर मौजूद थे।
कार्यक्रम को अयोजित करने में स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राहुल कुमार, शिवाजी, तनु प्रिया, आशीष, उपासना, नवनीत, विवेक, उत्कर्ष, आकाशदीप, आदर्श, सुमन, तेज़ प्रकाश, मनीषा, आकांक्षा, राहुल, अभिषेक, प्रिंस, प्रिया, सतीश, पुजा, प्रियांशु , सचिन, आदर्श सिंह तथा स्पोर्ट्स के अन्य का योगदान रहा।