लायंस पब्लिक स्कूल सिन्दरी में 44 वां वार्षिक खेलकूद का आयोजन ,

सिन्दरी | रविवार को सिन्दरी के लाइन्स पब्लिक स्कूल में 44 वॉ वार्षिक खेल कूद का आयोजन विद्यालय के रोराबन्ध कैम्पस के शाखा में सम्पन हुआ ,कर्यक्रम में मुख्य अतिथि बीआईटी सिन्दरी के निदेशक डॉ पंकज रॉय और भाजपा नेता लक्की सिंह उपस्थित थे कार्यक्रम का शुरुआत गुब्बारे हवा में मुख्य अतिथि के द्वरा उड़ा कर व मशाल जला कर किया गया ।कर्यक्रम का संचालन सुरभी सिह के द्वरा किया गया ।
मुख्य अतिथि ने डॉ पंकज रॉय ने अपने भाषण में कहा कि स्पोर्ट स्कूल से ही बच्चों को बहुत कुछ सिखाता है एक टीम एक साथ खेलता है तो जीत हाशिल होता है यह स्कूल का सीख आगे हर एक छात्र छात्रा के भविष्य में काम आता है ।
वही भाजपा नेता लक्की सिह ने कहा कि खेल जो है दुनिया का सबसे जरूरत की काम है अगर आप स्पोर्ट्स से जुड़े रहेंगे तो दुनिया मे डॉ के पास लाइन में खड़ा नही होना पड़ेगा क्यों कि स्वास्थ्य को सही रखने के लिए जीवन में स्पोर्ट्स से जुड़े रहना बहुत जरूरी है ।वही वार्षिक खेल महोत्सव में शिशु वर्ग से लेकर 12वीं कक्षा के छात्र व छात्रा ने भाग लिया इसके साथ ही खेल में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरुस्कार व मैडल देकर सम्मानित किया गया ।
वही इस मौके पर एसडीपीओ सिन्दरी अभिषेक कुमार द्वरा स्पोर्ट्स मैदान में पहुँच कर खेलाड़ी का प्रोत्साहन किए ।जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह अपनी उपस्थिति से खेलाड़ी में एक उत्साह भरने का काम किए।
खेल का समापन राष्टगान के साथ सम्पात हुआ ।

मौके पर विद्यालय के निदेशक ऋषभ शर्मा,प्रचार्य रमेश शर्मा,उप प्रचार्य विभा शर्मा ,शिक्षक गौतम चटर्जी,मोहम्मद शाहबाज , उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *