टुण्डी | टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी टुंडी के फतेहपुर, धधकी टांड़,संग्राम डीह की जनता से जनसंपर्क कर क्षेत्र संबंधित मामलों में चर्चा कर झारखंड जनहित के उद्देश्यों को लोगो के बीच रखे इस दौरान ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ माना पाठक का किया स्वागत ।
ग्रामीण जनता से जनसंपर्क के दौरान सभी ने प्रमुखता से माना पाठक के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया।
मुख्य रूप से पार्वती चरण पांडे, अख्तर इमाम अंसारी,मुरारी सिंह,मुस्ताक अंसारी,गुलाम अंसारी,इम्तियाज अंसारी,राजीव पांडे ,दीपक पांडे,नंदकिशोर केवट,,उप मुखिया शाहिल मुर्मू,,मणिलाल मुर्मू,अरुण रवानी ,मृत्युंजय ठाकुर,कालीचरण केवट,योगेश भगत, पेका मुर्मू,शिवा टुडू,नकुल मुर्मू, ऊष्मान शाह,सरजू मरांडी,विश्वेश्वर सोरेन,भगवान हांसदा,दिगंबर मिस्त्री,गंगा मिस्त्री, नुनुलाल हेंब्रम, कालू शाह,सुलतान शाह,इमामुद्दीन अंसारी समेत ग्रामीणों की उपस्थिति रही