गोमो शाखा डेकोरेटर्स संघ का वनभोज जीतपुर जमुनिया नदी में आयोजित की गई

तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत जीतपुर जमुनिया नदी पर रविवार को धनबाद जिला विद्युत लाइट, साउंड, एवं पंडाल डेकोरेटर्स एसोसिएशन के गोमो शाखा द्वारा वनभोज का आयोजन किया गया। जिसमें गोमो शाखा के लाइट, साउंड, फ्लोर एवं टेंट डेकोरेटर्स के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए। इस दौरान सभी ने मौज मस्ती करते हुए वनभोज का आनंद लिया। वहीं आपस में सब मिलजुलकर क्षेत्र में काम करने पर चर्चा किया गया। इस दौरान यह भी चर्चा किया गया कि सभी सदस्य जिला से रजिस्टर्ड अपने-अपने सदस्यों से ही समान का आदान प्रदान करें। और जो भी कम करें वह सट्टा पेपर पर करें, ताकि किसी भी तरह का समस्या आने पर उसका निदान हो सके। इस बात पर भी विचार किया गया की अपने-अपने स्टाफों का बीमा करा दिया जाए ताकि किसी भी तरह का दुर्घटना होने पर उसे सहयोग मिल सके, मौके पर तफजुल अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, रामेश्वर साव, गुड्डू शर्मा, नंदू कुमार, रोहित कुमार, भानु मंडल, शिवपूजन दास, सलीम अंसारी, महावीर मंडल, मृदुल मंडल, आशीष कुमार, जाहिद हुसैन, सुजीत ठाकुर, भोला दीवाना, रौशन कुमार, बच्चन, शिव प्रसाद, बच्चन सिंह, महेश कुमार आदि उपस्थित है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *