तोपचांची प्रखंड में महिलाओं के द्वारा शराबबंदी को लेकर रैली निकाली गई

तोपचांची | रामाकुंडा पंचायत के रामाकुंडा ,आमटाड, हुटूटूगरी माथाडीह आदि गांवो के महिला समूह से जुडी दीदीयों ने रविवार 28 जनवरी 2024 को शराबबंदी को लेकर रैली निकाली.रामाकुंडा शिव मंदिर चौक से दर्जनों महिलाएं कतारवध एवं शराबबंदी को लेकर अपने हाथ में तकती के साथ गर्मजोशी नारे लगाते हुए | रामाकुंडा,आमटाड,हूटूटूगरी,माथाटांड,गांव का भ्रमण की.इस सिलसिले में महिलाओं ने नशा व शराब के खिलाफ आमजन को जागरूक किया.उन्होंने संदेश दिया कि नशा व शराब के सेवन से शारीरिक,मानसिक एवं आर्थिक नुकसान होता है,साथ ही शराबी का परिवार उजड़ जाता है. इसलिए नशापान व शराब का सेवन नहीं करना है.शराबबंदी कर स्वस्थ समाज व उन्नत परिवार बनाने में हर एक व्यक्ति को आगे आना चाहिए.शराबबंदी रैली का नेतृत्व आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव सदानंद महतो,तोप चांची प्रखंड के उप प्रमुख हेमलाल महतो, समाजसेवी ओमप्रकाश महतो,बिंदली देवी, विमला देवी ,कांति देवी,रेशमी देवी ने किया.शराबबंदी रैली को सफल बनाने में भारती देवी, पारो देवी,भुवनेश्वरी देवी,पूनम देवी, सुगिया देवी,आशा देवी,मालती देवी,कौशल्या देवी,मीना देवी,गंगा देवी आदि की अहम भूमिका रही।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *