तोपचांची | उर्दू प्राइमरी स्कूल बेलाटाड के सौजन्य से झारखंड शिक्षा विकास समिति कबीरडीह ने एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर तोपचांची प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्रो के बीच में प्रशन पञ दें कर छाञो एवं छाञाओ से उतर पुस्तिका के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर उतर पुस्तिका को जांच कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रा नरगिस प्रवीन, उत्क्रमित हाई स्कूल कोटालाडा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। दुसरा पुरस्कार श्वेता कुमारी, तीसरे पुरस्कार विजेता दीपक कुमार महतो श्री शंकर दयाल+2हाई स्कूल रोवाम के छात्र ने पुरस्कार प्राप्त कर ना की स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता का मनोबल बढ़ाने का काम किया। मुख्य अतिथि एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल चितरो डाईरक्टर मोहम्मद फिरोज सर, आयोजक अशद सर,अभिनाश सर,मनोज कुमार, अख्तर,रं अंसारी, रंधीर सर, मोहम्मद जमशेद सर, मोहम्मद शैफ, मुन्ना आदि मौजूद थे साथ ही गणमान्य लोगों की उपस्थि