सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने  प्रभात फेरी निकाली

सिंदरी | सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर मदर टेरेसा उच्च विद्यालय वरिष्ठ इकाई से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की प्रभात फेरी निकाली गई। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर प्रत्येक वर्ष विधालय द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाती है। प्रभात फेरी विधालय फुटबाल मैदान से निकल कर IM Type, K-1, K-2, K-3, शहरपुरा, मुख्य बाजर, L Type होते हुए Sk-4, मोड से मुड़ कर जयहिंद क्लब पहुचा। वहां पहले से ही जयहिंद क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे। FCI युनिट अधिकारी श्रीं D अधिकारी एवं समाज सेवी अंबुज मंडल ने सुभाष चंद्र बोस पर माला अर्पण किया तथा झण्डा फहराया। अन्नु कुमारी भारत माता बनी थी,  राजीव कुमार सुभाष चंद्र बोस के भेष में थे, महात्मा गांधी के रूप मे अमन दुबे थे, लक्ष्मीबाई के रूप मे तनु श्री सरखेल तथा भगत सिंह के रूप मे नमन कुमार मिश्रा थे। विधालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद ने सभी को धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थियों के राष्ट्री प्रेम को सराहा अंबुज मंडल ने विद्यार्थियों के बीच मिष्ठान वितरित किया। इसमें विधालय के शिक्षक उमेश सिन्हा, रूपक ठाकुर, हरेंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार, अरुण सिन्हा, महेश चौहान, उत्तम गोराई, चौबे सर, रेशमी कुमारी, प्रिया कुमारी, मौसमी कुमारी, रूबी कुमारी शमा प्रवीण, फिज़ा प्रवीण, नंदनी कुमारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *