सिंदरी | नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जय हिंद क्लब सिंदरी में माकपा के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) सिंदरी नगर कमिटी की ओर से नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से प्रफुल्ल कुमार स्वैन्न, मुकेश कुमार, सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन से शिबू राय, डीवाईएफआई के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने जिन मूल्यों के प्रति अपनी कुर्बानी दी, आज आजाद भारत में उन मूल्यों को भुला दिया गया है। इस समय शासक वर्ग की वजह से देश में बेरोजगारी महामारी का रूप ले ली है और असमानता, भुखमरी, सांप्रदायिकता, नारी उत्पीड़न चरम सीमा पर है। जबतक हम इन समस्याओं से निजात नहीं पा लेते हैं, तबतक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपनों का भारत नहीं बन सकता है।