रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने बैडमिंटन खिलाड़ी अनिकेत सर्राफ को किया सम्मानित

झारखंड में गोल्ड मेडल एवं नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतना समाज के लिए गौरव की बातःललित पोद्दार

रांची | महाराजा अग्रसेन भवन मे रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा आयोजित जिला अधिवेशन समारोह मे सामाजिक कार्यकर्ता संजय सर्राफ के पुत्र अनिकेत सर्राफ को बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खेलकूद अवार्ड से सम्मानित किया गया। रांची सांसद संजय सेठ एवं हटिया विधायक नवीन कुमार जायसवाल ने अनिकेत सर्राफ को मोमेंटो, पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए बहुत-बहुत बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की, इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने कहा की यह समाज के लिए गौरव की बात है कि हमारे समाज के होनहार उभरता बैडमिंटन खिलाड़ी अनिकेत सर्राफ ने दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे अंडर-14 बैडमिंटन प्रतियोगिता मे सिल्वर मेडल जीतकर, एवं झारखंड राज्यस्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर एवं झारखंड का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड लेकर समाज एवं झारखंड का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। आगे भी अनिकेत बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया,भागचंद पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, कमल कुमार केडिया, पवन शर्मा,विनोद कुमार जैन, मुकेश मित्तल, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, अनिल अग्रवाल, रमन बोडा,किशोर मंत्री, पवन पोद्दार, प्रमोद सारस्वत, अमित चौधरी, मनीष लोधा, अजय डीडवानिया, किशन पोद्दार, सुनील पोद्दार, अजय राय, नारायण विजयवर्गीय, किशन साबू, निर्मल बुधिया, नरेश बंका, संजय सर्राफ,नीरज भट्ट,आदि सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। ‌

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *