लापता मानसिक व्यक्ति को इंदरजीत सिंह ने उनके परिजनों तक पहुचाया

रांची | लापता नीतीश कुमार, पिता का नाम बिनोद कुमार, उम्र 27 वर्ष, बांस कोचा, धुर्वा बस स्टैंड निवासी 20 जनवरी 2024 को सुबह से लापता था। ये मानसिक रूप से कुछ कमजोर हैं। आज दोपहर 12 बजे लगभग समाजसेवी कांग्रेस युवा नेता युथ कांग्रेस आउटरीच सेल के प्रदेश चेयरमैन इंदरजीत सिंह ने सिंहमोड के पास उस लड़के को देख कर पहचान गए। तुरंत इंदरजीत सिंह ने गाड़ी रोक कर बगल के दुकान में उसे ले गए एव खाने पीने का सामान दिया। उस के बाद कांग्रेस धुरवा मंडल अध्यक्ष प्रणव सिंह को फ़ोन कर उसकी जानकारी दी। प्रणव सिंह ने परिजनों को सूचित किया एव उनके परिवार वालो को लेकर सिंघमोड पहुचे। इंदरजीत सिंह ने उस लड़के को परिवार वालो को सौंपा एव मानसिक जांच कराने की सलाह दिया। परिवार वालो ने इंदरजीत सिंह एव प्रणव सिंह को धन्यवाद दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *