धनबाद। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति बन गई है. लॉकडाउन में लोगों को कोई दिहाड़ी का काम नहीं मिल रहा है. ऐसे में जरूरतमंद परिवारों के लिए ह्यूमैनिटी ग्रुप धनबाद के सदस्यों ने सेवा भावना महिला समिति आइएसएम के सहयोग से दर्जनों जरूरतमन्दों के बीच भोजन के पैकेट एवं राहत राशन सामग्री का वितरण किया। वही ह्यूमैनिटी ग्रुप की ओर से कोरोना बचाव हेतु दर्जनों लोगों के बीच थ्री लियर मास्क, सेनिटाइजर, डिटॉल साबुन वितरण किया गया। मौके पर राजकुमार मंडल, बबिता घोष, प्रतिमा, बिना, सुमित मंडल, शुभम सिंह, प्रेमशिला, इंदु, नबोनिता, गीता, संगीता समेत अन्य उपस्थित थे।
Categories: