कतरास।पिछले दो दिनों से झारखंड में बृहद लॉकडाउन के कारण पाठशाला का जागरूकता रथ चल नहीं पा रही थी। लेकिन झारखंड सरकार द्वारा पाठशाला जागरूकता रथ को e-पास निर्गत कर दिया गया है l कल
मंगलवार सुबह 11:00 बजे पूर्वी टुंडी अंचल कार्यालय में टुंडी विधायक मथुरा महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता सिंह ,अंचल अधिकारी पूर्वी टुंडी राकेश भूषण सिंह, बसंत महतो और पाठशाला संस्थापक देव कुमार वर्मा की उपस्थिति में आने वाले 10 दिनों तक पूर्वी टुंडी के सभी गांव में जा जाकर जागरूकता रथ कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी l
इस बार मुख्य रूप से संथाली और बंगाली भाषा में लोगों को जागरूक करने की पहल की जा रही है l
Categories: