भुली। वैश्विक कोरोना संक्रमण से युद्ध मे झारखंड सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन से एक वर्ग का रोजी बंद हो गया और उनके सामने रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे हालात में भुली बी ब्लॉक बुधनी हटिया के समीप योग केंद्र में लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन और सद्भावना एनजीओ के प्रबंधन में कम्यूनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है। लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन के निदेशक रूपेश कुमार नर बताया कि लॉक डाउन में एक वर्ग ऐसा है जिसकी रोजी बंद हो गई है और उनके सामने रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि हम उन परिवारों तक रोटी पहुंचा सकें।
सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने बताया कि पहले चरण के कोरोना काल मे लॉक डाउन में संस्था लोगों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराई थी। दूसरे चरण के लॉक डाउन में दो वक्त का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। आम लोगों से अपील करते हैं कि कोरोना चेन को रोकने व तोड़ने में सहयोग करें और आवश्यक नहीं हो तो घर पर ही रहे।