वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जीता दर्शकों का दिल

गया। परैया प्रखंड क्षेत्र के दखनेर गांव में स्थित किड्स प्ले स्कूल का 13 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय एवं उप प्रमुख श्रीमती सुनीता पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया है।

इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों को द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए प्रस्तुत कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, देश भक्ति गीत, संदेश आते हैं एवं तेरी मिट्टी में मिलजांवां जैसे गीतो पर नृत्यनाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर करते हुए वाह- वाह करने पर विवश कर दिया है।

वहीं वर्ग चार के अंकित राज को स्कूल के सबसे अनुशासित छात्र, पुरूषोतम कुमार को सबसे योग्य छात्र का एवं प्रति कुमारी को योग्य छात्रा पुरस्कार दिया गया इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट कन्या +2 स्कूल शेरघाटी के सेवानिवृत शिक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय के बच्चों का प्रतिभा का जांच किया गया है। हर मुद्दे पर यहां के बच्चे उम्मिद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आर्थिक युग में शहरों जैसी शिक्षा इस ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को उपलब्ध कराना अपने आप में एक बड़ा काम है।

जहां एक ओर शिक्षा का बाजारिकरण हो गया है, वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन शिक्षा को सेवा समझकर लोगों को उपलब्ध करा रहा है इसके लिए प्रबंधन धन्यवाद के पात्र हैं। ईस मौके पर प्राचार्य सुमित मिश्रा, अंजली कुमारी, मनिषा कुमारी, सुलेखा पाण्डेय, ज्योति कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *