बेरमो | गोमियां विधानसभा क्षेत्र के कथारा पंचायत के वार्ड संख्या ०६ के वार्ड परिषद कथारा ४no निवासी आशा देवी जी के पति श्री रामचंद्र प्रसाद के निधन के उपरांत आयोजित श्राद्धकर्म भोज में दर्जा प्राप्त मंत्री एवं गोमिया विधानसभा के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो जी सम्मिलित हुए और आशा देवी जी एवं शोक संतप्त परिवार के लोगों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किये तथा दिवंगत के आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए। इस दौरान उनके साथ में कथारा ओ पी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, निरीक्षक के के पाठक, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सेक्रेटरी इकबाल अहमद, हेमू यादव, शकील अंसारी, रवि कुमार, चंदन कुमार, मीडिया के राजेश मिश्रा के साथ साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Categories: