अयोध्या से आये पूजित अक्षत घर- घर पहुंचा, राम भक्तों से अयोध्या चलने का किया आह्वान

गया।शनिवार को विष्णुपद मंदिर प्रांगण से श्री रामनवमी पूजा समिति, विश्व हिंदू परिषद, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद एवं धर्म यात्रा महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश और निमंत्रण पत्र का नगरवासियों के बीच वितरण कर अयोध्या चलने की अपील की गई है।इस कार्यक्रम की शुरुआत कलश पूजन के साथ की गई है। श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारीक के नेतृत्व में पूरे ढोल नगाड़े और महावीरी पताके के बीच कलश यात्रा निकाली गई है। संगठन से जुड़े सदस्यों ने अयोध्या से पूजित अक्षत लोगों को भेंट किया। कलश यात्रा विष्णुपद से निकलकर चांद चौरा, रामसागर तालाब,नई सड़क, नवागढ़ी, मौलागंज, पंचमहल्ला, दक्षिण दरवाजा,मंगला गौरी होते हुए नारायण चुआं आदि मोहल्ले में घर-घर जाकर राम भक्तों के बीच अक्षत वितरण कर आग्रह किया की अगामी 22 जनवरी को पूर्वाहन 11 बजे से 12 बजे तक मंदिरों में पूजा के साथ शाम के वक्त अपने घरों में दिवाली मनाये। गलत मणिलाल बारिक ने कहा कि राम का नाम सदियों से इस देश के उद्धार का मंत्र है, राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना है। यह भगवान श्री राम का देन है की पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदू राष्ट्र व सनातन धर्म के लिए जो कदम उठाया है उसी की देन है की अयोध्या में अलौकिक राम लला मंदिर का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में मुगलों ने राज किया था तो सनातन धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया था। मगर सनातनी कल भी भगवान श्री राम की भरोसे थे और आज भी भगवान श्री राम के भरोसे हैं। अयोध्या का कार्यक्रम हिंदू हितों की रक्षा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु चरण की महापूजा की जाएगी साथ ही पूरे मंदिर प्रांगण को दीपक की रोशनी से जगमग किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक ने कहा कि प्रभु श्रीराम से करोड़ों हिंदुओं का आस्था जुड़ा है। ऐसे में कोर्ट के निर्णय के बाद एक भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके भव्य मंदिर निर्माण के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, तो लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप सभी अपने घरों में दीपावली उत्सव का आयोजन करें। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शिव लाल टईया, राष्ट्रीय बजरंग दल के रतन गायव, राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला मंत्री वीणा गिरी, नीलम मिश्रा, अर्पण मिश्रा, सविता मुरारी, अनू गुप्ता,नीता गुप्ता सरिता देवी, दिनेश कुमार पांडेय, रश्मि राय, ऋषिकेश गुर्दा, विशाल बारिक,अनंत धीश अमन,विक्रम गुर्दा, मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *